शेयर मंथन में खोजें

बाजार में निचले स्तर से शानदार वापसी, सेंसेक्स 329 और निफ्टी 93 अंक चढ़ कर बंद

अमेरिकी बाजार में शुक्रवार (30 अक्तूबर) को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोंस 365 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत आईटी शेयरों में सुधार से नैस्डैक 0.4% या करीब 50 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 भी 0.5% फिसलकर बंद हुआ।

जहाँ तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डॉव जोंस 2%, नैस्डैक 2.4% और S&P 500 2.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए थे। यूरोप के बाजारों में 1-1.5% तक की गिरावट देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 63,431 का निचला स्तर छुआ, वहीं 64,184 के ऊपरी स्तर तक पहुँचा। इधर, निफ्टी 18,940 के निचला स्तर तक गया और 19,158 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी का 42,390 अंक पर निचला स्तर रहा, जबकि 43,112 के ऊपरी स्तर तक गया।

सेंसेक्स (Sensex) 0.52% या 330 अंक चढ़ कर 64,112 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.49% या 94 अंक चढ़ कर 19,141 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 0.60% या 257 अंक की तेजी आयी और यह 43,039 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) रहा, जो 3.58% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स 1.96%, मारुति सुजुकी 1.54% और ऐक्सिस बैंक 1.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.57%, अल्ट्राटेक 2.33%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.06% और ओएनजीसी (ONGC) 2.19% रहे।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सुजेन लाइफ रहा जिसमें एनेमिया की दवा के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे सकारात्मक रहने से 19.94% तक की बड़ी तेजी देखी गई। ईएमआई (EMI) 9.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, कमजोर नतीजों से एमऐंडएम फाइनेंस में 11.47% तक की भारी गिरावट देखी गई। पेट्रोनेट एलएनजी (LNG) भी 8.42% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।कंपनी ने करीब 21,000 करोड़ रुपए के निवेश के ज़रिए दाहेज पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की क्षमता विस्तार का लक्ष्य रखा है।

चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में चेन्नई पेट्रोलियम 9%, ईआईएच (EIH) 8%, जिंदल सॉ 7% और इंटेलेक्ट डिजाइन 6% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी चुनिंदा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वी मार्ट रिटेल 6.5%, प्रूडेंट कॉर्पोरेट 5.4%, आवास फाइनेंशियर्स 5.2% और डिक्सन टेक 5% तक गिर कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"