कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में जेके सीमेंट (JK Cement) का मुनाफा घट कर 56 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 30% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 5% घट कर 772 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष 809 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 32% बढ़ कर 231 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 175 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 2547 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% बढ़ कर 2912 करोड़ रुपये हो गयी है।
कंपनी के नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 4.11% की मजबूती के साथ 293.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मई 2013)
Add comment