कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में जेके सीमेंट (JK Cement) का मुनाफा बढ़ कर 76 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 36% की बढ़ोतरी हुई है।
जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 8% बढ़ कर 833 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 772 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरभाव में तेजी का रुख है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 295.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:26 बजे यह 16.11% की मजबूती के साथ 291.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 मई 2014)
Add comment