पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) के मुनाफे में 9.76% की वृद्धि दर्ज की गयी।
सीमेंट उत्पादन कंपनी का मुनाफा 66.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 72.92 करोड़ रुपये रहा। जेके सीमेंट की शुद्ध आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई, जो कि 1,060.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.14% अधिक 1,126.11 करोड़ रुपये रही। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 34.65 रुपये या 3.07% की कमजोरी के साथ 1,095.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,194.95 रुपये और न्यूनतम भाव 738.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)
Add comment