शेयर मंथन में खोजें

ईकेन लेपर्ड (EKEN Leopard) टैबलेट लांच

हांगकांग (HongKong) की इलेक्ट्रोनिक उत्पादक कंपनी ईकेन इलेक्ट्रोनिक्स (EKEN Electronics) ने भारतीय बाजार में नया टैबलेट उतारा है।
ईकेन लेपर्ड (EKEN Leopard) नाम से यह टैबलेट एंड्रॉयड पर चलता है जिसे प्री-लॉडिड गूगल प्ले स्टोर के साथ पेश किया गया है। बाजार में ईकेन लेपर्ड के 7 इंच, 8 इंच और 9.7 इंच में 3जी और जीपीएस मॉडल पेश किये गये हैं। इन सभी मॉडल में 8जीबी की इंटर्नल मेमोरी स्टोरेज मौजूद है। 
इसमें 1080पी एचडी वीडियो प्ले की क्षमता है जबकि वाई-फाई और 3जी डॉगल की मदद से डाटा सपोर्ट की भी सुविधा दी गयी है। ईकेन टैबलेट एसडी कार्ड स्लोट की मदद से 32जीबी की अतिरिक्त मेमोरी को भी सपोर्ट करता है। इसका वजन सिर्फ 230 ग्राम है। वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। 
इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 6,900 रुपये रखी गयी है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 11,999 रुपये है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2012) 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"