शेयर मंथन में खोजें

मरकरी (Mercury) का सस्ता टैबलेट लांच

कंप्यूटर निर्माता कंपनी कोबियन (Kobian) ने भारत में बेहद किफायती कीमत में नया टैबलेट पेश किया है।

एमटैब7 (MTAB7) नाम का यह टैबलेट 4.0 एंड्रॉयड पर आधारित है। इस टैबलेट में 800 X 480 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 7 इंच की कैपेसिटिव लाइट टचस्क्रीन है और यह 1.2 गीगाहर्टज के कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी की मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसमें वाई-फाई, 3जी डॉन्गल सपोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा भी है साथ में इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस टैबलेट का वजन 300 ग्राम है और तेज आवाज के लिए बड़ा बिल्ट इन स्पीकर भी मौजूद है। टैबलेट में 2300 एमएएच की बैटरी है। बाजार में यह मात्र 6,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।  (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2012)

 

 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"