शानदार तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में इन्फोसिस (Infosys) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 3958.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:33 बजे यह 1.57% की बढ़त के साथ 3950 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 7% बढ़ कर 3,096 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,886 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 29% बढ़ा है।
जुलाई-सितंबर 2014-15 तिमाही में कंपनी की कुल आय 5% बढ़ कर 13,342 करोड़ रुपये रही है, जो अप्रैल-जून 2014-15 तिमाही में 12,770 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। सालाना आधार पर इसमें 3% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की तिमाही-दर-तिमाही आधार पर प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) भी बढ़ी है। पिछली तिमाही में 50.51 रुपये के मुकाबले इस बार यह 54.19 रुपये रही है।
इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने 30 रुपये प्रति शेयर के भाव से अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया है। पिछले साल कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर के भाव से अंतरिम लाभांश का ऐलान किया था।
इसके साथ ही कंपनी ने इन्फोसिस के 1 शेयर के बदले 1 शेयर बोनस का भी ऐलान किया। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)
Add comment