जुर्माने की खबर के बीच नोवार्टिस इंडिया (Novartis India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 651.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:07 बजे यह 2.47% के नुकसान के साथ 662 रुपये पर है।
खबर है कि नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने नोवार्टिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। उपभोक्ताओं से अपनी दवा वोवेरन (Voveran) के लिए ज्यादा शुल्क वसूलने की वजह से एनपीपीए ने कंपनी पर यह जुर्माना लगाया है। गौरतलब है कि वोवेरन कंपनी की बेहतरीन पेनकिलर दवाओं में से एक है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)
Add comment