उच्चतम न्यायालय (SC) के फैसले के बाद शेयर बाजार में सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) के शेयर में गिरावट तेज हुई है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 219.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है। यह सुबह 11:45 बजे 4.02% के नुकसान के साथ 240.20 रुपये पर है।
उच्चतम न्यायालय ने गोवा में साल 2007 से पहल निकाले गये लौह अयस्क (आयरन ओर) पर गोवा में खनन कंपनियों की अर्जी ठुकरा दी है। न्यायालय ने कहा है कि गोवा में 2007 से पहले निकाले गये लौह अयस्क पर राज्य सरकार का अधिकार है, जबकि कंपनियाँ साल 2007 से पहले निकाले गये लौह अयस्क को बेचना चाहती थी। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)
Add comment