मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 653 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:05 बजे यह 1.71% की बढ़त के साथ 647.40 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 30% बढ़ कर 430 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 21% बढ़ कर 2,937 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,435 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। इस अवधि में बैंक की प्रति व्यक्ति आय (ईपीएस) पिछले बार 6.30 रुपये के मुकाबले बढ़ कर 8.16 रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)
Add comment