कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2363 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 3;15 बजे यह 1.80% के नुकसान के साथ 2366.55 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 591 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 837 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 29% की गिरावट आयी है।
जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 15% बढ़ कर 5,963 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 5,175 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 15% बढ़ कर 5,827 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,061 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2014)
Add comment