फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) ने फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड (Franklin India Equity Savings Fund) नाम से एक नयी इक्विटी योजना शुरू की है।
03 अगस्त से शुरू हुई इस ओपन एंडेड योजना में 17 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। फंड में निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी को इक्विटी, इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों, इक्विटी डेरिवेटिव्स और आर्बिट्रेज (ऋणपत्र) अपॉर्च्युनिटीज में लगाया जायेगा। साथ ही कुछ हिस्सा ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकता है।
डायरेक्ट और रेग्युलर दोनों प्लान वाले फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड में ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्प हैं। फंड में न्यूनम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस योजना में आवंटन तिथि से प्रति वर्ष 10% तक पूँजी बिना किसी निकासी शुल्क के निकाली जा सकती है। वहीं एक साल या इससे पहले 10% से अधिक पूँजी निकालने (Redeem) करने पर 1% निकासी शुल्क लगेगा और उसके बाद शून्य। जबकि एक साल बाद निकालने पर कोई निकासी शुल्क नहीं वसूला जायेगा। इसका बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी इक्विटी सेंविंग्स फंड है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2018)
Add comment