
हाल के महीनों में शेयर बाजार में गिरावट के बीच क्या रही है पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड की निवेश रणनीति और अब यह कहाँ बढ़ा रहा है अपना निवेश?
प्रस्तुत है पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के ईडी एवं सीबीओ अभिषेक तिवारी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)