सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने एक नयी इक्विटी बचत योजना शुरू की है।
सुंदरम म्यूचुअल फंड का एनएफओ (NFO), सुंदरम इक्विटी सेविंग्स फंड (Sundaram Equity Savings Fund), आवेदन के लिए आज खुल कर 30 नवंबर को बंद होगा। 30 नवंबर को बंद होने के बाद इस योजना को 14 दिसंबर से दोबारा आवेदन के लिए खोला जायेगा। सुंदरम इक्विटी सेविंग्स फंड एक ओपन-एंडेड योजना है, जिसमें इक्विटी, आर्बिट्रेज और ऋण प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा।
संपत्ति आवंटन के लिहाज से देखें तो योजना में निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 65-90% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों तथा बाकी 10-35% निश्चित आय और मुद्रा बाजार उपकरणों में निवेश किया जायेगा।
सुंदरम इक्विटी सेविंग्स फंड में रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्टों द्वारा जारी किये गये उपकरणों में भी 10% तक निवेश किये जाने का प्रावधान है। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 10 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा। इसमें 12 महीनों से पहले निवेश निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)