सितंबर में म्यूचुअल फंड कंपनियों के संपदा आधार में अगस्त के मुकाबले 12.5% की गिरावट आयी है।
41 सक्रीय कंपनियों का संपदा आधार 25.20 लाख रुपये से घट कर 22.06 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण लिक्विड या मुद्रा बाजार फंडों से भारी मात्रा में निकासी होना है। सितंबर में इन योजनाओं में से 2.11 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गयी, जबकि अगस्त में इस खंड में 1.71 लाख करोड़ रुपये आये थे। इसके अलावा निश्चित आय वाले डेब्ट फंडों में से 32,504 करोड़ रुपये और गोल्ड ईटीएफ में से भी 33 करोड़ रुपये की निकासी हुई।
हालाँकि सितंबर में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ईएलएसएस) में पूँजी में इजाफा हुआ। ईएलएसएस में 11,250 करोड़ रुपये का निवेश आया। साथ ही बैलेंस्ड फंड योजनाओं में 731 करोड़ रुपये आये। इसके अलावा एसआईपी में बढ़ोतरी बरकरार है। व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के माध्यम में सितंबर में 7,727 करोड़ रुपये की पूँजी आयी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)