इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड (Indiabulls Mutual Fund) ने एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी माँगी है।
इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड, इंडियाबुल्स निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Indiabulls Nifty 50 Exchange Traded Fund) नाम से एक ओपन एंडेड हाइब्रिड योजना शुरू करेगा, जो निफ्टी 50 इंडेक्स सूचकांक पर नजर रखेगा।
इस ओपन एंडेड हाइब्रिड योजना में न्यूनतम 95% निवेश निफ्टी 50 सूचकांक के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों में किया जायेगा। जबकि बाकी 5% पूँजी संपार्श्विक उधार और ऋण दायित्व (सीबीएलओ) और लिक्विड म्यूचुअल फंड की इकाइयों सहित मुद्रा बाजार और ऋण प्रतिभूतियों में लगायी जायेगी।
इंडियाबुल्स निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। इस फंड में निकासी शुल्क शून्य रहेगा। योजना का प्रबंधन सुमित भटनागर (इक्विटी) और मलय शाह (डेब्ट) करेंगे। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)