देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) सितंबर में 12.5% घट कर 22.06 लाख करोड़ रुपये की रह गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 46% हिस्सा इक्विटी संबंधित योजनाओं का है, जबकि 33% डेब्ट और 18% हिस्सेदारी लिक्विड फंडों की है। गौरतलब है कि कुल एयूएम का 86% हिस्सा देश की प्रमुख संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के पास है, जिनमें 3,07,281 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) पहले नंबर पर है। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम में से 1,29,370 करोड़ रुपये इक्विटी और 1,55,248 करोड़ रुपये डेब्ट योजनाओं में हैं, जबकि बाकी 22,663 करोड़ रुपये कंपनी की अन्य योजनाओं में आये हैं।
इसके बाद 2,98,262 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दूसरे और 2,50,276 की एयूएम वाली एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर है। प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (2,36,716 करोड़ रुपये), रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (2,32,350 करोड़ रुपये), यूटीआई एएमसी (1,55,597 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा एएमसी (1,32,558 करोड़ रुपये), फ्रेंकलिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (1,10,971 करोड़ रुपये), डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (84,809 करोड़ रुपये) और ऐक्सिस एएमसी (80,196 करोड़ रुपये) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)