जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के अप्रैल-जून 2017 मुनाफे में 255.29% की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी है।
इस अवधि कंपनी को 23.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 6.71 करोड़ रुपये का मुनाफा ही हुआ था। इस बीच जुबिलेंट की कुल आमदनी 616.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.62% की बढ़त के साथ 681.81 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,274.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 1,267.70 रुपये पर खुला, मगर सत्र के दौरान बेहतर वित्तीय नतीजों के कारण 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,328.75 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11.40 बजे यह 38.25 रुपये या 3.00% की बढ़त के साथ 1,312.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment