प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश की पहली बायो सीएनजी (बायो मीथेन) बस पेश की है।
कंपनी द्वारा इसके लिए बनाया गया बायो मीथेन इंजन (5.7 एसजीआई और 3.8 एसजीआई) हल्की और मध्यम बसों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने तीन मॉडल प्रदर्शित किये जिनमें टाटा एलपीओ 1,613 शामिल है जो 5.7 एसजीआई बीएस-IV आईओबीडी-दो अनुपालन वाली बस होगी। टाटा मोटर्स ने अभी इस बस की कीमत घोषित नहीं की है। उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 454.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 454.00 रुपये पर खुला, मगर सत्र के दौरान 459.00 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.10 बजे यह 2.50 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 456.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment