खबरों के अनुसार टाटा पावर (Tata Power) 9 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश अपनी नवीकरणीय ऊर्जा इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) में करेगी, जिससे सौर संपत्ति की 320 मेगावाट (मेगावाट) की पाइप लाइन का तुरंत विकास किया जायेगा। टीपीआरईएल के पास 2 गीगावट की सोलर तथा विंड संपत्तियाँ हैं। उधर बीएसई में टाटा पावर का शेयर सपाट 82.40 रुपये पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 82.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment