विश्व स्तरीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने सिंडिया फार्मा के साथ एक विशेष समझौता किया है।
इसमें विकास, लाइसेंस, निर्माण और वाणिज्यिक आपूर्ति करार शामिल है। समझौते के तहत ग्लेनमार्क को कुछ दवाइयों के जेनेरिक, सॉफ्ट-जिलेटिन कैप्सूल फार्मूलों के विकास के लिए सिंडिया फार्मा की तकनीक का इस्तेमाल करने का विशेष अधिकार प्राप्त हुआ है। इसके बाद ग्लेनमार्क के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में 691.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर आज हरे निशान में 692.00 रुपये खुला। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 14.65 रुपये या 2.12% की बढ़त के साथ 706.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment