हैवेल्स इंडिया (Havells India) के अप्रैल-जून 2017 मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 22% की कमी आयी।
कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में हुए 145.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 114.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इस दौरान हैवेल्स का शुद्ध राजस्व 1,466.8 करोड़ रुपये से 9% बढ़ कर 1,593.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका एबिटा 20% गिर कर 159.6 करोड़ रुपये रह गया। लाभ घटने के बावजूद आज हैवेल्स इंडिया का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 457.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 465.00 रुपये पर खुला और 483.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। करीब 1.40 बजे यह 13.60 रुपये या 2.97% की मजबूती के साथ 471.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment