चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शेयर में 8.50% से अधिक की बढ़त हुई है।
कंपनी के अप्रैल-जून 2017 मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 61% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में हुए 38 करोड़ रुपये के मुकाबले 61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इस दौरान हैवेल्स का शुद्ध राजस्व 603 करोड़ रुपये से 23% बढ़ कर 744 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका एबिटा भी 122 करोड़ रुपये से 32% बढ़ कर 162 करोड़ रुपये हो गया। बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर 158.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 159.60 रुपये पर खुला और 174.85 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। करीब पौने 3 बजे इसमें 13.65 रुपये या 8.63% की मजबूती के साथ 171.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment