आज ओएनजीसी (ONGC) का रुख शुरू से ही ऊपर की ओर रहा।
खबरों के अनुसार कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को खरीदने का प्रस्ताव भेजा है और आज दोनों कंपनियों के बीच विलय योजना को लेकर वार्ता भी हुई है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 161.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 162.00 रुपये पर खुला और 163.50 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के आखरी मिनटों में इस शेयर में 1.00 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 162.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment