ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने जमैका स्थित अपने नये संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने इस नये रीसाइक्लिंग संयंत्र में पीईटी फ्लेक्स का नवीनीकरण और व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके खबर के बाद कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक के करीब पहुँच गया है। बीएसई में यह 83.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 84.70 रुपये पर खुला और 87.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 89.50 रुपये है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.80 रुपये या 0.96% की बढ़त के साथ 84.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment