आज एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIRC Electronics) के शेयर भाव में 7% से अधिक बढ़ोतरी हुई।
खबरों के अनुसार कंपनी के मशहूर ब्रांड ओनिडा ने चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री की योजना बनायी है। इसके बाद ही कंपनी का शेयर उछला। बीएसई में यह 15.29 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 15.49 रुपये पर खुला और 17.44 रुपये के शिखर तक चढ़ा। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयर में 1.15 रुपये या 7.52% की मजबूती के साथ 16.44 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment