26 जुलाई को टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बोर्ड की विधिवत रूप से गठित समिति की बैठक होगी।
उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा। हालाँकि इस मामले में 9 अगस्त को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की भी मंजूरी आवश्यक होगी। उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 4.40 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 464.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 598.60 रुपये और निचला स्तर 417.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)
Add comment