पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले मौजूदा साल की समान अवधि में टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के मुनाफे में 190% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 10.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30.57 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका राजस्व 119 करोड़ रुपये से 61.3% अधिक 192 करोड़ रुपये और एबिटा 88.5% की बढ़त के साथ 67.1 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर शुक्रवार को 16.40 रुपये या 1.96% की मजबूती के साथ 852.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 900.00 रुपये और निचला स्तर 474.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)
Add comment