आज महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra Financial) की बॉन्ड ईश्यु समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 1,000 रुपये मूल कीमत के 1,15,05,313 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आबंटित किये गये, जिससे कंपनी ने 1,150,53,13,000 रुपये की राशि जुटायी है। इन डिबेंचरों को बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
उधर बीएसई में महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयर ने 353.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 356.75 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 7.45 रुपये या 2.10% की मजबूती के साथ 361.40 रुपये पर चल रहा है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 405.00 रुपये और निचला स्तर 244.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment