एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 20.2% बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 3,239 करोड़ रुपये के मुकाबले भारत के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता बैंक का मुनाफा 3,894 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 19,322.6 करोड़ रुपये से 14.81% बढ़ कर 22,185.4 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 7,781.4 करोड़ रुपये से 20.4% ज्यादा 9,370.7 करोड़ रुपये, गैर-ब्याज आय 27.3% की बढ़त के साथ 3,516.7 करोड़ रुपये और कुल जमाएँ 23.4% की बढ़ोतरी के साथ 5.81 लाख करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी बैंक की कुल बैलेंस शीट भी 7.55 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही की समाप्ति पर 8.95 लाख करोड़ रुपये की रही। उधर बीएसई में बैंक के शेयर ने 1,703.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,712.00 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 12.50 बजे यह शेयर 33.90 रुपये या 1.99% की तेजी के साथ 1,737.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment