टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के निदेशक समूह ने 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले स्टील संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
ओडिशा के बेलीपादा में शुरू की जाने वाली इस परियोजना के लिए कंपनी वित्तीय मूल्यांकन भी करेगी। साथ ही संयंत्र के लिए संबंधित अधिकारियों से पर्यावरण और अन्य मंजूरी भी ली जायेंगी।
इस बीच बीएसई में टाटा स्पॉन्ज के शेयर ने 852.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 889.00 रुपये पर शुरुआत की। करीब 1.05 बजे कंपनी का शेयर 13.20 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 865.30 रुपये पर चल रहा है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 900.00 रुपये और निचला स्तर 474.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment