वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में स्वराज इंजंस (Swaraj Engines) के राजस्व और शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 19 करोड़ रुपये से 15.8% बढ़ कर 22 करोड़ रुपये और राजस्व 193 करोड़ रुपये से 13.5 करोड़ रुपये बढ़ कर 219 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच बीएसई में स्वराज इंजंस का शेयर 2,184.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 2,180.40 रुपये पर खुला और 2,214.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयर में 14.55 रुपये या 0.67% की कमजोरी के साथ 2,170.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment