प्रमुख फार्मा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी काउंटी लाइन फार्मास्यूटिकल्स, एलएलसी के फ्लोसिनोनाइड टॉपिकल सॉल्यूशन यूएसपी की सामान्य संस्करण की बिक्री के लिए मिली है।
इस बीच बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,142.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज तेजी के साथ 1,165.75 रुपये पर खुला और 1,174.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर लाल निशान में सपाट 1,142.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment