खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, अंबुजा सीमेंट, भारती इन्फ्राटेल, विप्रो और इन्फोसिस शामिल हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 630 करोड़ रुपये के मुकाबले 788.2 करोड़ रुपये रहा।
जी एंटरप्राइजेज - जी एंटरप्राइजेज का शुद्ध तिमाही लाभ 16% की वृद्धि के साथ 251.4 करोड़ रुपये रहा।
अंबुजा सीमेंट - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 392.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल का मुनाफआ 664 करोड़ रुपये और राजस्व 3,524 करोड़ रुपये रहा।
हुडको - हुडको को 138.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 210.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
टाटा कम्युनिकेशंस - टाटा कम्युनिकेशंस तिमाही आधार पर 260.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 32.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
जस्ट डायल - अप्रैल-जून का राजस्व 216.65 करोड़ रुपये और लाभ 38.16 करोड़ रुपये रहा।
इन्फोसिस - 200 करोड़ डॉलर के शेयर वापस खरीदेगी, जिनके लिए मंजूरी मिलना बाकी है।
विप्रो - विप्रो की इकाई ने वीसी फंड वर्क बेंच में निवेश किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का लाभ 254.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 267.2 करोड़ रुपये हो गया। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment