साल-दर-साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) के शुद्ध लाभ में 25.1% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 630.1 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 788.2 करोड रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध ब्याज आय भी 1,053 करोड़ रुपये से 25.7% बढ़ कर 1,323.8 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही वित्तीय कंपनी का राजस्व भी 2,372 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,956 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर ने 1,155.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,168.00 रुपये पर शुरुआत की है। शुरआती कारोबार में ही इसने 1,191.65 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर को भी छू लिया है । करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 26.05 रुपये या 2.25% की मजबूती के साथ 1,181.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment