सरकारी रेल कंपनियों को ऑर्डर मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। इसी कड़ी में रेल विकास निगम लिमिटेड की कंसोर्शियम को ऑर्डर मिला है। यह कंसोर्शियम कंपनी का सीमेंस के साथ बना हुआ है।
इस कंसोर्शियम को 394 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बंगलोर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट लिमिटेड यानी बीएमआरसीएल ((BMRCL) के लिए मिला है। कंसोर्शियम को इस प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसके अलावा 33 केवी डिस्ट्रीब्यूशन, 750 वोल्ट डीसी तीसरे ट्रैक्शन के विद्युतीकरण जिसमें ट्रैक्शन सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन और एससीएडीए (SCADA) सिस्टम फेज-2A और 2B के लिए पूरा करना है। आपको बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेल मंत्रालय के प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी है। इस कंसोर्शिय में सीमेंस की हिस्सेदारी 70% है जबकि रेल विकास निगम लिमिटेड की हिस्सेदारी 30% है। हाल ही में जारी चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 33.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और यह 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 17.4% की वृद्धि देखने को मिली थी। आय 5719.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6714 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.19% चढ़ कर 379.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 जून 2024)
Add comment