सरकारी कंपनी गेल (GAIL) यानी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बड़े स्तर पर पूंजीगत खर्च करने की योजना है। कंपनी की एथेन क्रैकर इकाई पर करीब 60,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।
इस योजना के लिए कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से करीब 800 हेक्टेयर जमीन मुहैया कराई जाएगी। यह जमीन राज्य सरकार के मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मुहैया कराई जाएगी। कंपनी के मुताबिक इस जमीन के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। कंपनी की 1500 किलोटन सालाना एथेन क्रैकर प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार को अपनी आवेदन जमा करा दी है। आवेदन में राज्य सरकार से प्रोजेक्ट को पूरा करने वाले योग्य लोग और संगठन मुहैया कराने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अनुकूल मुहैया उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद कंपनी निवेश के प्रस्ताव पर बोर्ड से मंजूरी लेगी। आपको बता दें कि एथाइलिन कई तरह के पेट्रोकेमिकल के लिए बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है। चौथी तिमाही में गेल की आय में 5.6% की गिरावट देखने को मिली थी और यह 32,317 करोड़ रुपये रहा था। वहीं मुनाफे में 23% तक का भारी नुकसान देखने को मिला था। गेल का शेयर 2.13% गिर कर 208.18 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 जून 2024)
Add comment