इक्विटी म्यूचुअल (equity mutual funds) फंडों की संपदा 10 महीनों के निचले स्तर पर : एएमएफआई (AMFI)
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आँकड़ों के मुताबिक देश के म्यूचुअल फंडों की इक्विटी योजनाओं की कुल संपदा (AUM) जनवरी के 3.45 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले फरवरी में घट कर 3.18 लाख करोड़ रुपये की गयी है।