
ऐक्टिव स्मॉलकैप फंड और स्मॉलकैप इंडेक्स फंड में एक जैसा जोखिम
राधिका गुप्ता, एमडी एवं सीईओ, इडेलवाइज म्यूचुअल फंड
"मैं बाजार को लेकर चिंतित हूँ, इसलिए मैंने म्यूचुअल फंड सिप रोक दिये हैं और उनके बदले इंडेक्स फंड चुन लिया है।"
"मैं बाजार को लेकर चिंतित हूँ, इसलिए मैंने म्यूचुअल फंड सिप रोक दिये हैं और उनके बदले इंडेक्स फंड चुन लिया है।"
इडेलवाइज म्यूचुअल फंड के प्रेसिडेंट और सेल्स प्रमुख दीपक जैन वर्ष 2024 के प्रमुख रुझानों के बारे में कहते हैं कि खुदरा निवेशक अब गिरते बाजार में अपनी सहभागिता कम नहीं करते। फंड श्रेणियों में मल्टी एसेट या बैलेंस्ड एडवांटेज फंडों में निवेशकों की रुचि दिख रही है।
इडेलवाइज म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने अपनी नयी योजना इडेलवाइज स्मॉल कैप फंड (Edelweiss Small Cap Fund) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी माँगी है।