निवेश मंथन ने घोषित किये म्यूचुअल फंड सम्मान
निवेशकों के लिए संपदा सृजन में लगे म्यूचुअल फंड उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की पहचान और उनके सम्मान के लिए हिंदी की सबसे प्रमुख आर्थिक पत्रिका निवेश मंथन ने इस साल से एक नयी पहल की है – निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान।