शेयर मंथन में खोजें

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने क्यों घटाया आईटीसी (ITC) में निवेश

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड (PPFAS Mutual Fund) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (सीआईओ) राजीव ठक्‍कर ने निवेशकों और वितरकों एवं सलाहकारों के नाम जारी एक वक्तव्य में बताया है कि हाल में उन्होंने आईटीसी (ITC) के कुछ शेयर बेच कर पोर्टफोलिओ में इसका हिस्सा घटाया है।

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बेच कर एचडीएफसी (HDFC Ltd) क्यों खरीदा

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड (PPFAS Mutual Fund) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (सीआईओ) राजीव ठक्‍कर ने निवेशकों और वितरकों एवं सलाहकारों के नाम जारी एक वक्तव्य में बताया है कि हाल में उनके फंड हाउस ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बेच कर एचडीएफसी (HDFC Ltd) क्यों खरीदा है।

Parag Parikh Long Term Equity Fund is now Parag Parikh Flexi Cap Fund

PPFAS Mutual Fund, complying with SEBI's circular dated 6 November 2020, regarding Introduction of Flexi Cap Fund as a Scheme Categorisation has changed the Scheme category and Scheme Name of Parag Parikh Long Term Equity Fund.

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"