एलआईसी नोमुरा म्यूचुअल फंड ने एमएफ ईटीएफ निफ्टी 100 नाम से एक नयी योजना को बाजार में उतारा है।
इस योजना का न्यू फंड ऑफर (एनएफो) 04 मार्च -11 मार्च तक आवेदन के लिए खुला रहेगा। इस योजना में आवेदन करने की न्यूनतम राशि 5,000 रुपये है। इस निवेश योजना का उद्देश्य प्रतिभूतियों की कुल रिर्टन के अनुरुप रिर्टन देना है। इस योजना का प्रबंधन सचिन रेलेकर करेगें। एलआईसी नोमुरा म्युचुअल फंड की डायरेक्टर और सीईओ सरोजिनी दिखले ने कहा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की लोकप्रियता बढ़ रही हैं, ईटीएफ को शेयरों और म्युचुअल फंड विशेषताओं के गठबंधन करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने ने कहा जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते है उनको ईटीएफ को निवेश के लिए चुनना चाहिए। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2016)