सरकार ने खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के फरवरी महीने के आँकड़े पेश किये हैं।
लगातार तीसरे महीने खुदरा महँगाई दर में कमी आयी है। फरवरी में खुदरा महँगाई दर 25 महीने के निचले स्तरों पर आ गयी है।
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक जनवरी 2014 में महँगाई दर घट कर 8.1% पर आ गयी है, जबकि जनवरी 2014 में यह दर 8.79% थी।
माह-दर-माह आधार पर शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 9.9% से घट कर 8.57% रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुदरा महँगाई दर 9.35% से घट कर 8.51% रही है। माह दर माह आधार पर शहरी इलाकों में खुदरा महँगाई 8.09% से घट कर 7.55% पर आ गयी है।
फरवरी 2014 में खाद्य कीमतें घट कर 8.57% हो गयी है, जबकि जनवरी 2014 में यह 9.9% दर्ज हुई थी। सब्जियों की कीमत में कमी आयी है। इस दौरान सब्जियों के दाम पिछले महीने की तुलना में 21.91% से घट कर 14.04% रहे हैं। हालाँकि, फलों की कीमतों में वृद्धि हुई है। जनवरी 2014 में 15.6% की तुलना में फरवरी 2014 में यह बढ़ कर 17.79% रही। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2014)
Add comment