महाराष्ट्र की कंपनी नवकार कॉरपोरेशन का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह इश्यू बुधवार यानी 26 अगस्त को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। कंपनी ने आईपीओ में एक शेयर की कीमत 147—155 रुपये तय की है। नवकार आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल विस्तार परियोजनाओं के लिए करेगी। वह अपने सोमाथाने कंटेनर फ्रेट स्टेशन की क्षमता 2,20,000 टीईयू से बढ़ाकर 4,72,889 टीईयू करेगी। इसके अलावा उसने गुजरात के वलसाड में करीब 314 करोड़ रुपये की लागत से लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने की योजना बनायी है। नवकार सीएफएस पर कार्गो स्टोरेज फैसिलिटी, लेबलिंग—बारकोडिंग सहित कई सेवाएं देती है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2015)
Add comment