बेंगलूरु स्थित नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम या आईपीओ (IPO) में इश्यू के आकार की तुलना में 8.7 गुणा आवेदन हासिल हुए हैं।
यह आईपीओ 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला था। कंपनी इस आईपीओ में 1,71,66,309 शेयर जारी करने जा रही है, जिसकी तुलना में इसे 14,93,31,000 शेयरों के लिए आवेदन हासिल हुए। ऐंकर निवेशकों के लिए निर्धारित 73,56,988 शेयरों को मिला कर इस आईपीओ का कुल आकार 2,45,23,297 शेयरों का है। इस आईपीओ को लेकर संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जबकि खुदरा निवेशकों का उत्साह हल्का रहा। एनएसई पर सोमवार 21 दिसंबर को रात 9.30 बजे तक के आँकड़ों के मुताबिक संस्थागत निवेशकों (QIB) के कोटे में 24.43 गुणा, गैर-संस्थागत बड़े निवेशकों (कंपनियाँ और एचएनआई) के कोटे में 3.62 गुणा और खुदरा निवेशकों के कोटे में 1.89 गुणा आवेदन आये।
नारायण हृदयालय की स्थापना हृदय रोक के प्रसिद्ध सर्जन देवी प्रसाद शेट्टी ने की है। इस आईपीओ में बोली का दायरा 245-250 रुपये का था। इसके जरिये कंपनी 600-613 करोड़ रुपये जुटा रही है। इससे पहले 15 ऐंकर निवेशकों से कंपनी ने 184 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है। आईपीओ में रखे गये कुल 2.45 करोड़ शेयर कंपनी के प्रमोटरों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बेचे जा रहे हैं और ये कंपनी की 14.04% हिस्सेदारी के बराबर हैं। आईपीओ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमोटरों के पास कंपनी की 65% हिस्सेदारी बची रहेगी।
हाल में एल्केम लेबोरेटरीज और डॉ. पैथलैब्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से तुलनात्मक रूप से कहीं बेहतर प्रतिक्रिया मिली थी। डॉ. लाल पैथलैब्स के आईपीओ में 33.41 गुणा और एल्केम लेबोरेटरीज के आईपीओ में 44.29 गुणा आवेदन हासिल हुए थे। ये दोनों कंपनियाँ एक्सचेंजों में बुधवार 23 दिसंबर को सूचीबद्ध होंगी। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2015)
Add comment