मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार बिकवाली और दिसंबर तिमाही में कंपनियों की निराशाजनक आय के बीच निफ्टी 113 अंकों (0.5%) की गिरावट के साथ 23,092 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापाक बाजार सूचकांक भी भारी बिकवाली के दबाव में रहे, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 1.6% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 2.4% टूट गये। कल एफपीआई ने 5463 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, इस तरह इस महीने उनकी कुल निकासी बढ़ कर 66322 करोड़ रुपये हो गयी है।
वैश्विक घटनाक्रम में बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरें 25 आधार अंक बढ़ाकर 0.5% की दी है, जिससे इसकी नीतिगत दरें 2008 के बाद से अब तक उच्च स्तर पर पहुँच गई है, क्योंकि ये अपनी मौद्रिक नीति को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है।
दूसरी तरफ, अमेरिका के बेंचमार्क सूचकांक एसऐंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है,जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ब्याज दरों में कटौती और तेल के सस्ते दाम की वकालत करने के बाद दो अन्य सूचकांकों में चौथे दिन बढ़त आयी।
घरेलू शेयर बाजार में तीसरी तिमाही नतीजों, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आर्थिक नीतियों के खुलासे और शनिवार (1 फरवरी 2025) को आम बजट के बीच, कुछ अस्थिरता के साथ बड़े दायरे में रहने का अनुमान है। बजट से पहले पीएसयू और रेलवे, रक्षा, कैपिटल गुड्स, जैसे कैपेक्स थीम वाले स्टॉक केंद्र में रहेंगे।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment