शेयर मंथन में खोजें

ईपीएफओ ने नाम और जन्मतिथि खुद ऑनलाइन बदलने की दी सुविधा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है जिसके तहत वे अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि आदि में ऑनलाइन स्वयं संशोधन कर सकते हैं।

यह सुविधा सदस्यों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करती है और उन्हें ईपीएफओ कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्त करती है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब सदस्य घर बैठे अपना नाम और जन्मतिथि में आवश्यक बदलाव कर पायेंगे।

इस सुविधा के शुरू होने के बाद ईपीएफओ सदस्य अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, पति-पत्नी का नाम, कंपनी से जुड़ने और छोड़ने की तारीख जैसी निजी जानकारियों में खुद ही बदलाव कर सकते हैं। इन जानकारियों को संशोधित करने के लिए सदस्यों को कंपनी की इजाजत नहीं लेनी होगी। इससे कंपनी की मंजूरी के इंतजार में समय की बरबादी से छुटकारा मिलेगा।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं। जब भी किसी सदस्य को ईपीएफओ के पास मौजूद अपनी जानकारी में कोई बदलाव करवाना होता था तो उसे लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब ईपीएफओ में सुधार लागू कर दिया गया है। इसके बाद सदस्य आसानी से बिना किसी बाहरी सहायता के खुद अपनी निजी जानकारी में संशोधन कर सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा भी शुरू कर दी गयी है। सरकार ने ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर को सरल बनाने के लिए भी रिफॉर्म लागू किया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद सदस्य आसानी से ईपीएफओ अकाउंट को एक संस्था से दूसरी संस्था में स्थानांतरित कर पायेंगे।

दरअसल, पिछले कुछ समय में ईपीएफओ ने कई तरह से सदस्यों को राहत दी है। कुछ दिनों पहले ईपीएफओ ने देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सीपीपीएस लागू करने का काम पूरा किया है। इसके बाद अब ईपीएफओ के पेंशनधारक किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे।

(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"