पर्सनल लोन लोगों के लिए अपनी जरूरतें पूरी करने का आसान और सरल तरीका है। मगर, बहुत से लोग शायद न जानते हों कि 5000 जितनी छोटी रकम के लिए आप अपने पैन कार्ड के जरिये लोन हासिल कर सकते हैं।
इसे हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं है और कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन कर इसे प्राप्त किया जा सकता है। आधार कार्ड और वोटर आईडी की तरह ही पैन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप अपने पैन कार्ड के आधार पर 5 हजार रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। कई बैंक और फाइनेंस कंपनियाँ ऐसी सुविधा दे रहे हैं। आइये जानते हैं कि पैन कार्ड के जरिये कैसे लोन मिल सकता है।
पैन के जरिये मिल सकता है लोन
- इसके लिए आपको पता करना होगा कि कौन सा बैंक या एनबीएफसी कम कागजात के साथ छोटी राशि का ऋण देते हैं।
- इस लोन पर प्रोसेसिंग फी कितना है और ब्याज कितना होगा, लोन कितने समय में चुकाना है...ऐसी जानकारियों को आप जुटा लें।
- इसके बाद आप उक्त बैंक या एनबीएफसी की वेबसाइट/ऐप पर या ब्रांच में जाकर आवेदन करें।
लग सकता है ज्यादा ब्याज
- आपको कितना लोन चाहिये, आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, ऐसी जानकारियाँ आपको देनी होगी।
- पहचान पत्र के तौर पर आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी। हालाँकि, कहीं-कहीं आपको आधार कार्ड की जरूरत भी पड़ सकती है।
- अब आपके द्वारा दी गयी जानकारी की पुष्टि की जायेगी।
- बैंक या एनबीएफसी जानकारी से संतुष्ट होते हैं तो तुरंत आपका लोन पास हो जाता है।
- हालाँकि, इस तरह के असुरक्षित लोन पर ब्याज अधिक लगता है और गारंटी के तौर पर कुछ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)