
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक वैश्विक बाजार से सतर्कता के संकेत मिलने के बावजूद निफ्टी निरंतर खरीदारी के रुझान और समर्थनकारी आरबीआई नीति का सहयोग से हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।
निफ्टी 274 अंकों की बढ़त के साथ 24126 (1.15%) के स्तर पर बंद हुआ, इसने एशियाई बाजारों के सुस्त रुझान और अमेरिकी बाजार में रात में आयी गिरावट के बावजूद लगातार छठे दिन तेजी को आगे बढ़ाया। अमेरिकी डॉलर के सूचकांक में गिरावट जारी रही, अमेरिकी व्यापार तनाव और राष्ट्रपति ट्रंंप द्वारा ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के लिए फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आलोचना के बीच ये तीन साल के निम्न स्तर पर पहुँच गया, जिससे केंद्रीय बैंक पर राष्ट्रपति के प्रभाव को चिंताएँ बढ़ गयीं।
विदेशी निवेशक सोमवार को लगातार चौथे सत्र में शुद्ध खरीदार बने रहे और 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे बाजार को समर्थन मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 प्रत्येक सूचकांकों में 0.7-0.8% की वृद्धि के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
आरबीआई द्वारा जमा पर प्रस्तावित एलसीआर आवश्यकता से कम की घोषणा के बाद निफ्टी बैंक में 0.6% की तेजी रही, इससे बैंकों को पूँजी के प्रबंधन में लचीलापन मिलेगा (अप्रैल 2026 से लागू)। निफ्टी धातु में मामूली तेजी रही, क्योंकि भारत सरकार ने सस्ते आयात में बढ़ोतरी से घरेलू कारोबारियों की रक्षा करने के लिए स्टील उत्पाद की 5 श्रेणियों पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सुरक्षा शुल्क लगा दिया है।
अमेरिका के टेक दिग्गज सूचकांक नैस्डैक में गिरावट के पीछे-पीछे आईटी सूचकांक 0.6% टूट गया। हमारा अनुमान है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते, विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी और आरबीआई की समर्थनकारी नीतियों की उम्मीद में बाजार का धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ना जारी रहेगा।
चौथी तिमाही के कारोबारी आय की घोषणा साथ क्षेत्र/स्टॉक में सक्रियता बनी रहेगी। एलटीआई माइंडट्री, टाटा कंज्यूमर, बजाज हाउसिंग, 360 वन डब्लूएएम सहित अन्य के कारोबारी नतीजों की बुधवार को घोषणा होगी।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment