सुराणा टेलीकॉम ऐंड पावर ने अपने सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) कारोबार को अलग (डीमर्ज) कर समूह की दूसरी कंपनी सुराणा वेंचर्स में मिलाने का फैसला किया है।
सुराणा टेलीकॉम और सुराणा वेंचर्स, दोनों कंपनियों के निदेशक बोर्डों ने इस अलगाव और विलय पर मुहर लगा दी है। इस अलगाव और विलय के बाद कंपनी का पूरा सोलर कारोबार सुराणा वेंचर्स के पास होगा। सुराणा टेलीकॉम के शेयरधारकों को उनके मौजूदा 4 शेयरों (अंकित मूल्य 5 रुपये) पर सुराणा वेंचर्स के 3 शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये) अतिरिक्त मिलेंगे।
इसका मतलब यह होगा कि उनके पास सुराणा टेलीकॉम के मौजूदा शेयर तो रहेंगे ही, सुराणा वेंचर्स के नये शेयर इस अनुपात के मुताबिक मिलेंगे। इसके लिए 1 अक्टूबर 2009 की रिकॉर्ड तिथि तय की गयी है। इसके बाद सुराणा वेंचर्स में सुराना टेलीकॉम की सीधी हिस्सेदारी 17.92% हो जायेगी। सुराणा टेलीकॉम के शेयरधारकों के पास सुराणा वेंचर्स का 25.75% हिस्सा होगा। सुराणा वेंचर्स को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
सुराणा टेलीकॉम के शेयर में आज कुछ मजबूती दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इसका शेयर भाव दोपहर 1.20 बजे 1.05 रुपये यानी 2.63% की बढ़त के साथ 41.05 रुपये पर है। आज यह शेयर 42 रुपये के ऊँचे स्तर तक गया है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment